प्रयोगकर्ता, केंद्रीय सिविल पेंशनरों हेतु पेंशन या छठे वेतन बकाया रकम की गणना के लिए इस पेंशन केलकुलेटर का प्रयोग अपने जन्म की तारीख, सेवा निवृत्ति की तिथि, सेवानिवृत्ति का प्रकार (वी.आर.एस., सेवा निवृत्ति की आयु प्राप्त करने पर), आदि एन्टर करके कर सकते हैं.
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग एण्ड फाइनांस, बैंकिंग और वित्त क्षेत्र के व्यवसायिकों के लिए परीक्षाएं आयोजित कर रहे हैं और उनके लिए दूर शिक्षण पाठ्य़क्रम प्रदान कर रहे हैं. इंस्टिट्यूट द्वारा प्रदत्त एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक सहायता का माध्यम उसका पोर्टल ,www.iibf.org.in है. पोर्टल में मासिक कॉलम, आई.आई.बी. विजन, बैंक क्वेस्ट, फिन@क्वेस्ट, एक ई- न्यूजलेटर, परीक्षा फार्म, परिणाम आदि उपलब्ध हैं. पोर्टल पर अपलोड की गई पत्रिकाओं में वित्तीय क्षेत्र से संबंधित सूचना का भंडार उपलब्ध है. यह उम्मीदवार के लिए बैंकिंग और वित्त से संबंधित नवीनतम सूचनाएं प्राप्त करने और संस्था की परीक्षाओं की तैयारी के लिए लाभदायक है. अद्यतन किए गए विषय और मॉडल प्रश्न भी समय समय पर पोर्टल में उपलब्ध कराए जाते हैं.