देना सुपर प्रीमियम चालू खाता
I.नामः देना सुपर प्रीमियम चालू खाता योजना
II.मासिक औसत शेषः`2 लाख
III.न्यूनतम शेषः`5,000/-
IV.पात्रता
क)विद्यमान ग्राहक, जो पहले से ही मासिक औसत शेष रु. 2 लाख और उससे ज्यादा तथा एक पूर्ण केलेंडर माह के लिए न्यूनतम जमा शेष रु. 5,000/- रख रहे है वे तत्काल प्रभाव से इस योजना को प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे.
ख)विद्यमान ग्राहक, जो अपने चालू खाते में रु. 2 लाख मासिक औसत शेष और रु. 5,000/- का न्यूनतम शेष नही रख रहे हैं वे योजना के लिए तभी पात्र होंगे जब वे अपेक्षित औसत शेष तथा एक पूर्ण केलेंडर माह के लिए न्यूनतम जमा शेष रखें.
ग)नये ग्राहक जो इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं वे अपना खाता खोलेंगे और इस सुविधा के लाभ हेतु पात्र बनने के लिए उनको रु. 2 लाख मासिक औसत शेष तथा एक पूर्ण केलेंडर माह के लिये रु. 5,000/- न्यूनतम शेष रखना होगा.
V.प्रदान की जाने वाली सुविधाएं
क)स्वीप इन तथा स्वीप आउट सुविधाः चालू खाते में रु. 2 लाख से अधिक रकम का रु. 25,000/- के गुणांक में सावधि जमा में स्वतः अंतरण और ''प्रथम अंदर प्रथम बाहर'' के आधार पर रु. 25,000/- के गुणांक में सावधि जमा से चालू खाता में स्वतः पुनः अंतरण.
ख)रु. 2 लाख कुल राशि प्रतिमाह तक निःशुल्क मांग ड्राफ्ट या जहां हमारी शाखाएं हैं वहां रु. एक लाख तक प्रतिमाह बाहरी केंद्र के चेकों की वसूली. वास्तविक डाक तथा अन्य व्ययों का वहन खाताधारक द्वारा किया जायेगा. जहां हमारी एक भी शाखा नहीं है वहां केवल हमारे कमीशन में ही रियायत दी जायेगी तथा खाताधारक को डाक तथा अन्य व्ययों के अतिरिक्त एजेंट बैंक का कमीशन भी वहन करना पड़ेगा.
ग)उपर्युक्त सुविधा, प्रतिमाह अधिकतम 20 मांग ड्राफ्ट या 20 बाहरी केंद्र के चेकों के लिए उपलब्ध होगी. यह ग्राहक द्वारा खाता खोलने के समय चुने गये विकल्प के अनुसार होगा या सिस्टम ग्राहक द्वारा किये गये प्रथम लेन-देन को स्वतः विकल्प के रुप में चुन लेगा.
घ)निःशुल्क डेबिट कार्ड
ङ)निःशुल्क इंटरनेट बैंकिग
च)निःशुल्क आर.टी.जी.एस./एन.ई.एफ.टी.
VI.विद्यमान दिशानिदेशों के अनुसार टी.डी.एस. की कटौती की जायेगी.
VII.सावधि जमा की न्यूनतम एवं अधिकतम अवधि
क)वर्तमान में रु. 1 लाख तथा उससे अधिक जमाओं की न्यूनतम अवधि 7 दिन है तथा अन्य के लिए 15 दिन है. इसलिए रु. 1 लाख तथा उससे अधिक की सावधि जमा (स्वीप आउट पर) की न्यूनतम अवधि 7 दिन होगी तथा रु. 1 लाख से कम के जमा के लिए 15 दिन, जो समय-समय पर परिवर्तन की शर्त पर है.
ख)सावधि जमा (चालू खाता से रु. 2 लाख से अधिक अन्तरित राशि के लिए) की अधिकतम अवधि 181 दिन होगी.
VIII.शर्तें
क)एक पूर्ण केलेंडर माह के लिए रु. 2 लाख मासिक औसत शेष रखा जाना है.
ख)खाते में हर समय रु. 5,000/- न्यूनतम शेष रखा जाना है.
ग)यदि सावधि जमा में परिवर्तित कुल रकम रु. 1 करोड़ प्रतिदिन से कम हो तो सावधि जमा के लिए कार्ड दर लागू होगी.
घ)यदि इस प्रकार सावधि जमा में परिवर्तित जमा की कुल राशि रु. 1 करोड़ और उससे अधिक प्रतिदिन हो तो सावधि जमा में परिवर्तित इकाइयों के लिए राजकोष विभाग द्वारा प्रतिदिन घोषित की जाने वाली सावधि जमाओं की थोक जमा दर लागू होगी.
IX.न्यूनतम शेष/मासिक औसत शेष नहीं बनाये रखने के लिए दंड
क)माह के अंत में रु. 500/- वसूल किये जायेंगे.
ख)सभी रियायतें स्वतः वापस ली जायेंगी तथा सामान्य प्रभार लगाये जायेंगे.
ग)सुविधाएं केवल तभी बहाल की जायेंगी जब जमाकर्ता योजना में अनुबंधित निर्धारित न्यूनतम शेष बनाये रखे.
X.के.वाई.सी. नीति
के.वाई.सी. नीति धनशोधन निवारण उपायों का योजना के अंतर्गत खाता खोलते समय और खाते को बनाये रखने में सख्ती से पालन किया जायेगा.
योजना में आवश्यकता पड़ने पर परिवर्तन किया जा सकता है.